CT2017: फिटनेस टेस्ट में दो बार फेल उमर अकमल चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर
ABP News Bureau
Updated at:
23 May 2017 09:25 AM (IST)
NEXT
PREV
लाहौर: बीते दो दिनों में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए गए उमर अकमल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है. चयनकर्ता उमर अकमल की जगह उमर अमीन या हारिस सोहेल को टीम में शामिल करने पर चर्चा कर रहे हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान के हवाले से लिखा है, "वह (उमर अकमल) चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड में चल रहे ट्रेनिंग कैम्प में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. चूंकि हमारी नीति है कि हम टीम में अनफिट खिलाड़ियों को नहीं लेते हैं, इसलिए हमने उन्हें वापस बुला लिया है."
उन्होंने कहा, "हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भेजेंगे. हमारे पास 25 मई की अंतिम तारिख है, इसलिए हमारे पास उनका विकल्प चुनने के लिए समय है."
पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उमर अकमल को चुना नहीं गया था लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
लाहौर: बीते दो दिनों में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए गए उमर अकमल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है. चयनकर्ता उमर अकमल की जगह उमर अमीन या हारिस सोहेल को टीम में शामिल करने पर चर्चा कर रहे हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान के हवाले से लिखा है, "वह (उमर अकमल) चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड में चल रहे ट्रेनिंग कैम्प में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. चूंकि हमारी नीति है कि हम टीम में अनफिट खिलाड़ियों को नहीं लेते हैं, इसलिए हमने उन्हें वापस बुला लिया है."
उन्होंने कहा, "हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भेजेंगे. हमारे पास 25 मई की अंतिम तारिख है, इसलिए हमारे पास उनका विकल्प चुनने के लिए समय है."
पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उमर अकमल को चुना नहीं गया था लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -