मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सर्वश्रेष्ठ है: मोईन अली
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में महज़ दूसरा टेस्ट खेल रहे मोईन अली ने इंग्लिश खेमे में एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर ली है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में मोईन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की साथ ही 9 विकेट चटकाए.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में महज़ दूसरा टेस्ट खेल रहे मोईन अली ने इंग्लिश खेमे में एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर ली है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में मोईन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की साथ ही 9 विकेट चटकाए.
वहीं अब ओवल में जारी अंतिम टेस्ट में भी अर्धशतक लगाकर उन्होंने बता दिया कि वो टेस्ट के स्पेशलिस्ट हैं.
लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोईन ने भारतीय गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ की है. इंग्लैंड के इस आल राउंडर ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है.
अली ने 170 गेंद में 50 रन की पारी खेली और एलिस्टर कुक के साथ 73 रन की भागीदारी निभायी जिससे मेजबान टीम ने स्टंप तक सात विकेट पर 198 रन बना लिये थे.
अली ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने एक बार में एक ही गेंद का सामना करने की कोशिश की. मैंने सोचा कि उन्होंने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की. विकेट काफी धीमा था, लेकिन गेंद में परिवर्तन हो रहा था इसलिये मैंने सिर्फ संयम बरतने का प्रयास किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाजों ने मुझे ज्यादा हिट करने वाली गेंद नहीं फेंकी. इसलिये मैंने सिर्फ बल्लेबाजी करने की कोशिश की. मैं हमेशा ऐसे नहीं खेलता लेकिन हम अच्छी स्थिति में थे. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप सिर्फ उम्मीद करते हो कि वे गेंदबाजी करेंगे. लेकिन वे आप पर हावी हो जाते हैं, वे एक समान रफ्तार और एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. मैंने अभी तक जितने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया, यह उनमें से एक है. वे हमेशा, लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे.’’