विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आज़म कर रहे हैं तीनों फॉर्मेट में राज, आसपास नहीं है कोई खिलाड़ी
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म मौजूदा वक़्त में तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईसीसी रैंकिंग्स में बाबर का कोई मुकाबला नहीं है.
![विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आज़म कर रहे हैं तीनों फॉर्मेट में राज, आसपास नहीं है कोई खिलाड़ी Currently Babar Azam Pakistan cricket team skipper Babar Azam is only player to be ranked inside the top 10 ICC rankings in all formats विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आज़म कर रहे हैं तीनों फॉर्मेट में राज, आसपास नहीं है कोई खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/fb77f58874ed286982768a18269461fe1687451408558582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam In All Three Formats: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आज़म ने अपनी शानदार बैटिंग से लोहा मनावाया है. बहुत कम वक़्त में बाबर आज़म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. मौजूदा वक़्त में बाबर तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. बाबर आज़म तीनों फॉर्मेट की मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं. बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि कोई गेंदबाज़ भी बाबर आज़म के आपसाप नहीं है.
आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में बाबर आज़म 5वे नंबर पर मौजूद है, वनडे में उनकी आईसीसी रैंकिंग 1 और टी20 इंटरनेशनल में बाबर आज़म की आईसीसी रैंकिंग नंबर 3 की है. बाबर लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान भी संभाल रहे हैं. पाकिस्तानी कप्तान के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग टॉप-10 के अंदर हो.
तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में हैं शुमार
बाबर आज़म उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में बाबर अब तक 9, वनडे में 18 और टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगा चुके हैं. यानी, बाबर के बल्ले से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 30 शतक निकल चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
बाबर आज़म ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के ज़रिए की थी. वे अब तक 100 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं. इसमें 18 शतक के साथ बाबर ने 26 अर्धशतक भी जड़े हैं.
इसके अलावा बाबर ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर, 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया था. अब तक वे अपने करियर में 47 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 85 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक के अलावा 26 अर्धशतक भी निकले हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने अपना डेब्यू सितंबर, 2016 में किया था. अब तक वे 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 41.48 की औसत और 128.40 के स्ट्राइक रेट से 3485 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Shivam Dube: शिवम दुबे ने खोला कामयाबी का राज, बताया कैसे धोनी की वजह से बने मैच विनर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)