(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli: अपने जमाने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया, अब विराट कोहली को गेंदबाजी करना है सपना
Curtly Ambrose: कर्टनी एम्ब्रोस बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह थे. इस तेज गेंदबाज को टेस्ट इतिहास के सबसे खूखांर गेंदबाजों में गिना जाता है. लेकिन कर्टनी एम्ब्रोस का सपना क्या है?
Curtly Ambrose On Virat Kohli: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी एम्ब्रोस का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. कर्टनी एम्ब्रोस अपने जमाने में बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना होते थे. कर्टनी एम्ब्रोस के नाम 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट दर्ज हैं. लेकिन इस गेंदबाज की पहचान थी घातक गेंदबाजी... कर्टनी एम्ब्रोस बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह थे. इस तेज गेंदबाज को टेस्ट इतिहास के सबसे खूखांर गेंदबाजों में गिना जाता है. लेकिन कर्टनी एम्ब्रोस का सपना क्या है? अब कर्टनी एम्ब्रोस ने बताया कि उनका सपना क्या है? वह आज के जमाने में क्या करना चाहते हैं?
कर्टनी एम्ब्रोस से पूछा गया कि वह आज के जमाने के किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में कर्टनी एम्ब्रोस ने कहा कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट को गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इसके अलावा कर्टनी एम्ब्रोस के फेवरेट गेंदबाज का नाम वसीम अकरम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम मेरे फेवरेट तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. लेकिन आज के जमाने में बतौर गेंदबाज चाहूंगा कि विराट कोहली को गेंदबाजी करूं.
कर्टनी एम्ब्रोस कहते हैं मैं आज के युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि वह अपने स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम करें, साथ ही रेड बॉल क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा खेलें. अगर आप रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो आप आसानी से वनडे और टी20 फॉर्मेट में खुद को ढ़ाल लेंगे, आपको बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि आज के जमाने में काफी क्रिकेटर हैं जो वनडे और टी20 फॉर्मेट में अच्छा करते हैं, लेकिन टेस्ट रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं है. लेकिन मैं सलाह देना चाहूंगा कि आज के युवा वनडे और टी20 फॉर्मेट के बजाय रेड बॉल फॉर्मेट पर फोकस करें.
ये भी पढ़ें-