ग्रेसिया के जन्मदिन पर ड्वेन ब्रावो ने गया गाना
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया के जन्मदिन के मौके पर जमकर मस्ती की. इस मौके पर सीएसके की पूरी टीम वहां मौजूद थी.
नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया के जन्मदिन के मौके पर जमकर मस्ती की. इस मौके पर सीएसके की पूरी टीम वहां मौजूद थी.
इस दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने वहां मौजूद बच्चों के साथ जमकर मस्ती की. ब्रावो ने अपने सुपरहिट गाने चैंपियन पर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जीवा के साथ डांस किया. जीवा भी इस दौरान डांस फ्लोर पर मौजूद बच्चों के साथ खूब डांस किया.
Cutest visuals for 'Champion' you'll ever see! #whistlepodu @DJBravo47 #Gracia #Ziva 🦁💛 pic.twitter.com/kBIG5DIEue
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 16, 2018
आपको बता दें कि सीएसके की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली पहुंचते ही सीएसके की पूरी टीम ने सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया की का जन्मदिन मनाया. इस दौरान टीम के सभी सदस्य वहां मौजूद थे. आपको बता दें कि ग्रेसिया दो साल की चुकी है.
सीएसके के ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जन्मदिन के इस वीडियो को शेयर भी किया है जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र धोनी के साथ वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो भी नजर आ रहे हैं.
Here is your midnight dose of cuteness to begin a super happy Wednesday! #WhistlePodu #GraciaTurns2 @ImRaina @_PriyankaCRaina @msdhoni @DJBravo47 @Geeta_Basra 🦁💛 pic.twitter.com/UbIRi7m0F6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 15, 2018
आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. सीएसके का अपना अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलेगी. पूरी टीम मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच चुकी है.
दो साल के बाद वापसी कर रही सीएसके की टीम इस सीजन में कुल 12 मैच खेल चुकी है. सीएसके ने इन 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के बाद सीएसके की टीम दूसरी है जिसने आईपीएल सीजन-11 के प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की की है.
पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स के बाद सीएसके दूसरे नंबर पर काबिज है. ऐसे में सीएसके की टीम बाकी के बचे दो मैचों में जीत दर्ज अपनी स्थिति में और सुधार करना चाहेगी.