क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले मैच के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के 12वें सीज़न का आगाज़ हो गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों पर 48 मुकाबलों में भिड़ंगी.


आईसीसी के क्रिकेट विश्वकप का 12वां आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है. जहां पर विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. सभी टीमें लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके बाद फाइनल से विश्वकप क्रिकेट को एक नया चैम्पियन मिलेगा.


विश्व कप के 5वें दिन आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने जा रहा है. अफ्रीका पहले ही एक मुकाबला इंग्लैंड से हार चुकी है तो वहीं बांग्लादेश के लिए ये पहला मुकाबला है.


आज का मैच: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका


कहां खेला जाएगा मैच: आज का ये मैच विश्वकप के 11 स्थलों में से एक केनिंग्टन ओवल मैदान में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.


टॉस का समय: आज के मुकाबले का टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे होगा.


मैच का समय: दोपहर 3 बजे शुरु होगा.


लाइव टेलीकास्ट: विश्वकप के इस मैच समेत पूरे विश्वकप का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क के सभी चैनलों पर दिखाया जाएगा.


लाइव स्ट्रीमिंग: जबकि आप फोन पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं.


लाइव अपडेट: पूरे मैच का लाइव अपडेट आप www.wahcricket.com पर पढ़ पाएंगे.