ICC Cricket World Cup 2023: रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दी है. रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भी 54 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस पारी की मदद से रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले वो भारत के पहले कप्तान बन हए हैं.


रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड


रोहित शर्मा टीम इंडिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए हो. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें 55.88 की औसत, और 121.49 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित ने अभी तक 24 छक्के और 58 चौके लगाए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


इसके अलावा रोहित ने इस वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के दो सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर भी बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने पिछले यानी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे, और अब इस वर्ल्ड कप में भी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लिहाजा, वर्ल्ड कप में दो बार 500 रनों का आंकड़ा पार करने के मामले में रोहित ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.


बहरहाल, रोहित को इस वर्ल्ड कप में कम से कम एक मैच और खेलना है, जो टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच होगा. यह मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सामना न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ था, और उस मैच में रोहित शर्मा काफी जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में इस बार रोहित न्यूज़ीलैंड के सामने सेमीफाइनल मैच में एक शानदार पारी खेलकर पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे.


यह भी पढ़ें: IND vs NED: रोहित शर्मा बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान, दुनियाभर के दिग्गजों को छोड़ा पीछे