Harmanpreet Kaur Record Australia Women vs India Women: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया. इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही हरमनप्रीत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. वे नंबर 4 पर बैटिंग करने आईं. इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया. हरमनप्रीत ने इस पारी में 52 रन बनाए. वे किसी एक टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं.
हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 489 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर भी वे ही हैं. स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ 436 रन बनाए हैं. जबकि मिताली राज चौथे स्थान पर हैं.
हरमनप्रीत कौर एक टीम के खिलाफ 500 T20I रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
- 502* - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 489 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 436 - स्मृति मंधाना बनाम इंग्लैंड
- 409 - मिताली राज बनाम इंग्लैंड
- 399 - मिताली राज बनाम श्रीलंका
यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW: मेघना सिंह ने किया टी20 इंटरनेशनल डेब्यू, कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले क्रिकेट मुकाबले में ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
Commonwealth Games 2022: मनिका बत्रा ने जीता अपना मैच, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के खिलाफ आसान जीत