IND vs AUS Women Final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों पर रोका, अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने पलटा मैच
India Women vs Australia Women Final: भारत के लिए स्नेह राणा और रेणुका सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं राधा यादव और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
India Women vs Australia Women Final, Edgbaston, Birmingham: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद भारत को 162 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए स्नेह राणा और रेणुका सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं राधा यादव और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. विकेटकीपर एलीसा हीली 07 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गईं थीं. हालांकि, इसके बाद लेनिंग और मूनी ने 74 रनों की साझेदारी की. कप्तान लेनिंग ने 26 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. उनके आउट होने के तुरंत बाद ताहिला मैक्ग्रा भी दो रन बनाकर आउट हो गईं.
इसके बाद मूनी ( 41 गेंद में 61 रन ) और कप्तान मेग लानिंग ( 26 गेंद में 36 रन ) ने 78 रन की साझेदारी की । लानिंग ने रेणुका को मिड आफ में मैच का पहला छक्का जड़ा. आम तौर पर आलोचना झेलने वाले भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने शानदार प्रदर्शन किया । पहले लानिंग को रन आउट किया और उसके बाद दीप्ति शर्मा तथा राधा यादव ने बेहतरीन कैच लपके .
दीप्ति ने एक हाथ से कैच लपककर मूनी को रवाना किया जबकि राधा ने ताहलिया मैकग्रा का कैच डाइव लगाकर बैकवर्ड प्वाइंट पर लपका । मैकग्रा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बावजूद यह मैच खेल रही थी .
ऑस्ट्रेलिया एक समय 180 रन की तरफ बढता दिख रहा था लेकिन भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 35 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए अच्छी वापसी की. रेणुका ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिये लेकिन चार ओवर में 38 रन दे डाले .
ये भी पढ़ें-