नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज़ और केकेआर के विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा जल्द ही पापा बनने वाले हैं. रॉबिन ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ जिम में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में रॉबिन की खूबसूरत वाइफ शीतल का बेबी बंप भी दिख रहा है.
रॉबिन की वाइफ शीतल रॉबिन इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. शीतल ने खुद भी हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास फोटो को शेयर की जिसमें उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने का ऐलान कर दिया. इंस्टा पर शेयर की फोटो में वे एक स्पेशल टीशर्ट में दिख रही हैं, जिस पर एक अंडे की फोटो बनी है और उस पर लिखा है, 'फ्यूचर थिंग'. साथ ही शीतल अपने दोनों हाथों से उंगलियों से टीशर्ट की ओर इशारा भी कर रही हैं.
रॉबिन और शीतल ने मार्च 2016 में शादी की थी और ये उनका पहला बेबी होगा. हाल ही में ये दोनों स्टार्स अमेरिका में अपनी छुट्टियां बिता कर आए हैं.
रॉबिन उथप्पा पहले कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं, दोनों में मिलाकर उनके 1000 से ज्यादा रन हैं. आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं.