दिल्ली अंडर-23 के कोच बनाने के बाद गुस्से में आए दहिया, नहीं संभालेंगे पद
दिल्ली अंडर-23 के कोच बनाने के बाद गुस्से में आए दहिया, नहीं संभालेंगे पद
ग्रेटर नोएडा: विजय दहिया ने स्पष्ट किया कि वह दिल्ली की अंडर-23 टीम के मुख्य कोच का पद नहीं लेंगे. वह पिछले साल दिल्ली की सीनियर टीम के कोच थे जिससे यह उनके दर्जे में गिरावट होगी और वह इससे काफी गुस्से में भी हैं.
नाराज दहिया ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के मौके पर कहा, ‘‘मैं दिल्ली की अंडर-23 टीम के मुख्य कोच का पद को स्वीकार नहीं कर रहा हूं. मैं इस बात से हैरान हूं कि किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा कि क्या मैं अंडर-23 कोच का पद स्वीकारने के लिये तैयार हूं या नहीं. ’’ वह यहां कमेंटरी कर रहे हैं.
दहिया की जगह दिल्ली के पूर्व अनुभवी खिलाड़ी केपी भास्कर को रखा गया है. उन्हें सीजन के लिये 22 लाख रूपये के वेतन पर रणजी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
अंडर-23 टीम के लिये दहिया का वेतन 12 लाख रूपये तय किया गया था और डीडीसीए ने दहिया से इस बारे में बात नहीं की थी.
दहिया को इस बात से नाराजगी है कि साक्षात्कार लेने वाले पैनल के किसी भी सदस्य ने उन्हें इस फैसले के बारे में सूचित नहीं किया जिसमें उनके पूर्व साथी विवेक राजदान, सिद्धार्थ साहिब सिंह शामिल हैं.
यह पूछने पर कि क्या वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरा फैसला बदलने का सवाल ही नहीं उठता. ’’