सेंचुरियन: दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह धराशायी होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ी कोच डेल बेंकनस्टीन ने अपनी कमज़ोरी को मान लिया है. उन्होंने हार के बाद स्विकारा कि उनके बल्लेबाज़ भारतीय स्पिन मिस्ट्री चहल और कुलदीप को पढ़ने में असमर्थ रहे.


उन्होंने ये भी माना कि अब तक दोनों बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स की गेंदों को ठीक तरह से नहीं समझ पा रहे हैं.


बेंकनस्टीन ने कहा, ‘‘मुश्किल बात यह है कि आप दो कलाई के स्पिनर के खिलाफ खेल रहे हैं, और ज्यादातर खिलाड़ियों ने ऐसे आक्रमण का सामना नहीं किया है. उनकी गेंदबाजी की विविधताओं को समझने में थोड़ा समय लगेगा.’’


उन्होंने कहा,‘‘जाहिर है, उनके स्पिनर बहुत अच्छे हैं. इससे पहले, अनिल कुंबले ऐसी गेंदबाजी करते थे जहां गेंद बल्ले से दूर घुमती थी. वह थोड़ी तेज गेंदबाजी करते थे और गेंद बल्ले पर आती थी लेकिन ये दोनों (चहल और यादव) बहुत धीमे हैं.


उन्होंने कहा,‘‘हमने दो मैचों में उन्हें अच्छे से परखा हैं और मैं आश्वस्त हूं जैसे-जैसे श्रृंखला आगे बढ़ेगी हमारे प्रदर्शन में सुधार आएगा.’’


भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरियन की पिच पर दूसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 6 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना चुकी है.