विश्व कप से पहले वनडे टीम में लौटे डेल स्टेन
दो साल बाद वनडे क्रिकेट में दिखेंगे स्टेन
विश्व क्रिकेट में इस वक्त पुराने खिलाड़ियों के लौटने के दिन हैं. विश्व कप से पहले हर कोई अपने अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान पर परखना चाहता है. श्रीलंका टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी के बाद अब साउथ अफ्रीका वनडे टीम में दो साल बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन की वापसी हुई है.
स्टेन को जिम्बॉब्वे के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. 35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. स्टेन के अलावा लेग स्पिर इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है.
आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा की है. क्रिस्टियन जोंकर को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने इससे पहले भारत के खिलाफ इस साल फरवरी में एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे.
श्रीलंका दौरे पर चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में मौका दिया गया. लेकिन, उनका खेलना चोट से उनके उबरने पर निर्भर है.
वनडे के अलावा टी-20 के लिए रासी वेन डेर डुसेन और गिहान क्लोएटे के रूप में टीम में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं. तेज गेंदबाज कगिसो रबादा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है.
जिम्बॉब्वे को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर को किम्बले में खेला जाएगा. इसके बाद नौ अक्टूबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी.
वनडे टीम :-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी, रीजा हेनड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियाम मुल्डर, लुंगीसानी नगिदी, एंदिले फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, खाया जोंडो.
टी-20 टीम :-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गिहान क्लोएटे, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, रॉबी फ्राइलिंक, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगीसानी नगिदी, डेन पेटरसन, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसेन.