Social Media Reactions On Mayank Yadav: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना डेब्यू किया. इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू में 4 ओवर में 27 रन देकर विपक्षी टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लेकिन जिस स्पीड के साथ उन्होंने गेंदबाजी की, वह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. मयंक यादव ने सबसे तेज गेंद 156 किमी प्रतिघंटा स्पीड से फेंकी. बहरहाल, इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गति से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया. डेल स्टेन और ब्रेट ली जैसे दिग्गज ने मयंक यादव की गेंदबाजी स्पीड की तारीफ की.
डेल स्टेन और ब्रेट ली ने मयंक यादव के लिए क्या कहा?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर मयंक यादव लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लिखा- 155.8 किमी प्रतिघंटा... मयंक यादव अब तक आप कहां छिपे थे! वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लिखा है- भारत को अपना तेज गेंदबाज मिल गया है, मयंक यादव... लाजवाब गति, बहुत प्रभावित किया. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स मयंक यादव की गेंदबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स को मिली सीजन की पहली जीत
बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो के अलावा प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड