ICC Test Bowling Ranking: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन अपने दौर के शानदार गेंदबाज़ों में एक थे. स्टेन वैसे तो तीनों ही फॉर्मट में आग उगलते थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का चलता था. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा दिन नंबर वन रहने के मामले डेल स्टेन को अभी तक कोई पीछे नहीं छोड़ पाया है. स्टेन ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं. हाल ही में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट रैंकिंग में अव्वल नंबर की पोज़ीशन हासिल की है. 


अब देखना होगा कि एंडरसन कितने दिन नंबर वन रहे पाते हैं. 1 मार्च से इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय स्पिनर आर अश्विन, एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं. एंडरसन और अश्विन की रेटिंग में 2 पॉइंट का ही फर्क है. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दिन नंबर वन पर रहने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ कौन हैं.


स्टेन के पास कायम है रिकॉर्ड


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा दिन नंबर रहने का रिकॉर्ड पूर्व साउथ अफ्रीका तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के पास है. स्टेन अपने करियर में टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा 2343 दिनों तक अव्वल नंबर पर रहे हैं. इस मामले कोई भी गेंदबाज़ डेल स्टेन के आसपास भी नहीं है. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एम्ब्रोस 1719 दिन के साथ दूसरे नंबर पर, श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1711 दिनों के साथ तीसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 1466 के साथ चौथे नंबर पर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा 1306 दिनों के साथ पांच नंबर पर मौजूद हैं. 


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा दिन नंबर वन रहने वाले गेंदबाज़ (टॉप-5)


1. डेल स्टेन - 2343 दिन.
2. कर्टली एम्ब्रोस - 1719 दिन.
3. मुरलीधरन - 1711 दिन.
4. पैट कमिंस – 1466 दिन.
5. ग्लेन मैकग्राथ – 1306 दिन.


ये भी पढ़ें...


ICC Test Ranking: ज्यादा दिन तक नंबर वन नहीं रहेंगे जेम्स एंडरसन! इंदौर टेस्ट के बाद अश्विन छीन सकते हैं बादशाहत