Dale Steyn Announcement For IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2025 से पहले बड़ा एलान कर दिया. स्टेन का यह एलान आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है. दरअसल स्टेन बीते कुछ सालों से हैदराबाद के साथ बॉलिंग कोच के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 में वह टीम के साथ बॉलिंग कोच के रूप में नहीं होंगे. हालांकि स्टेन ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए 20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप से जुड़े रहेंगे. 


बता दें कि आईपीएल 2022 से स्टेन हैदराबाद के साथ बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े थे. अब 2025 में वह टीम के साथ नहीं दिखाई देंगे. स्टेन ने एक्स के जरिए आईपीएल 2025 में अपनी अनुपलब्धता के बारे में बताया. हालांकि स्टेन ने यह साफ नहीं किया वह हमेशा के लिए फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ रहे या फिर सिर्फ 2025 के आईपीएल में टीम के साथ नहीं होंगे. इससे पहले सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि स्टेन ने सिर्फ एक सीजन (IPL 2025) के लिए हैदराबाद से छुट्टी लेंगे. 


एक्स पर की गई एक पोस्ट में स्टेन ने लिखा, "आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में मेरे कुछ सालों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का बहुत शुक्रिया, दुर्भाग्य से मैं आईपीएल 2025 के लिए नहीं लौटूंगा. हालांकि मैं यहां दक्षिण अफ्रीका में एसए20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा." स्टेन ने आगे लिखा, "यहां एसए20 में दो बार की विजेता, चलिए इसे लगातार तीन बनाने की कोशिश करें."






आईपीएल में चार टीमों के लिए खेला


बता दें कि स्टेन ने आईपीएल में चार टीमों के लिए क्रिकेट खेला, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स शामिल रही. स्टेन ने आरसीबी के साथ पहले सीजन में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 


अफ्रीकी पेसर ने अपने आईपीएल करियर में 95 मुकाबले खेले. इन मैचों की 95 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 25.85 की औसत से 97 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा की गाड़ी के पीछे भाग रहा था फैन, फिर हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला काम; देखें वीडियो