Dale Steyn on Haris Rauf: पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने 23 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने फाइनल मैच में कई गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंद डालकर श्रीलंका के बल्लेबाज गुणाथिलिका को बोल्ड किया था. उनकी इस गेंद को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज पेसर डेल स्टेन ने जमकर तारीफ की है.


डेल स्टेन ने की हारिस रउफ की तारीफ
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की जमकर तारीफ की है. साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने गुणाथिलिका का विकेट लेने वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये बेहद सुदंर था. दरअसल, दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के ओर से छठा ओवर करने आए हारिस रउफ ने अपनी पहली ही गेंद 151 किमी की रफ्तार से फेंकी. इस गेंद पर गुणाथिलिका ड्राइव लगाने की कोशिश की पर वह चूक गए और गेंद सीधा उनके लेग स्टंप को उखाड़ ले गई.



श्रीलंका ने किया एशिया कप पर कब्जा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए और पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी और आलआउट हो गई.


यह भी पढ़ें:


Shadab Khan ने ली Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार की जिम्मेदारी, फैंस से मांगी माफी


Stuart Broad: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, इस दिग्गज को पछाड़ा