(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025: 'मैं हमेशा CSK के लिए खेलना चाहता था...', इस दिग्गज क्रिकेटर का छलका दर्द
MS Dhoni: डेल स्टेन ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हर-हाल में होना चाहते थे, इसके लिए वह अपनी सैलरी कम करने को तैयार थे. मैं चेन्नई सुपर किंग्स के माहौल का हिस्सा होना चाहता था.
Dale Steyn On CSK & MS Dhoni: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को रिटेन किया. माही के रिटेनशन के बाद फैंस काफी खुश हैं. वहीं, अब पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है. डेल स्टेन ने कहा कि मैं महेन्द्र सिंह धोनी का बड़ा फैन रहा हूं, आईपीएल में हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
'मैं बेंच पर बाहर बैठने को तैयार था, लेकिन...'
डेल स्टेन ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हर-हाल में होना चाहते थे, इसके लिए वह अपनी सैलरी कम करने को तैयार थे. मैं चेन्नई सुपर किंग्स के माहौल का हिस्सा होना चाहता था. डेल स्टेन यहीं नहीं रूके... उन्होंने कहा कि मैं बेंच पर बाहर बैठने को तैयार था, लेकिन बस चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहता था. सोशल मीडिया पर डेल स्टेन का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Dale Steyn said "I am a big Admirer of MS Dhoni - I always wanted to be part of CSK. In fact, I was even willing to take a pay cut just to be in the CSK environment. I was ready to sit on CSK's bench if it meant being part of the team" [Pdoggspeaks YT] pic.twitter.com/GWMhNeh7VN
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2024
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. हालांकि, अब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गयाकवाड़ के हाथों में है, लेकिन माही कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने माही की कप्तानी में आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-