Dale Steyn On Virat Kohli: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 T20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली की इस पारी के बाद एक ट्वीट किया है.


'T20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले कोई फॉर्म में आ रहा है... '


साउथ अफ्रीका से पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली की इस पारी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में डेल स्टेन ने लिखा है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले कोई फॉर्म में आ रहा है... डेल स्टेन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस को डेल स्टेन का यह ट्वीट खूब पसंद आ रहा है. वहीं, एक फैन ने डेल स्टेन को रिप्लाई किया कि क्या वह ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर की बात कर रहे हैं... गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में विराट कोहली 62 रनों की शानदार पारी खेली.






विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी


गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान ने फॉर्म में वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं, विराट कोहली एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के 5 मैचों में 276 रन बनाए. हालांकि, भारतीय टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. भारतीय टीम को एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम, इस खिलाड़ी को मिली जगह


Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के बचाव में उतरे कपिल देव, बताया ऐसे हालात में क्या नियम होना चाहिए