कोरोना वायरस के चलते जून में आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को टालने का एलान कर सकती है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अभी मान लिया है कि वर्ल्ड कप का आयोजन बेहद मुश्किल है. स्टेन ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं है कि इस साल टी-20 विश्वकप होगा.


स्टेन ने ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन किया और इसी दौरान उनसे एक यूजर ने टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बारे में पूछा. फैन का जवाब देते हुए स्टेन ने कहा, "क्या यह होने भी जा रहा है?."


स्टेन ने साथ ही अपने करियर के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का भी नाम बताया, जिन्हें उन्होंने गेंदबाजी की है. स्टेन ने कहा, "वे सभी अच्छे थे. पोंटिंग प्राइम था. सचिन एक दीवार थे. द्रविड़, गेल और केविन पीटरसन सब शानदान थे."


अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने बेस्ट टेस्ट स्पेल के बारे में भी बताया. उन्होंने नागपुर में भारत के खिलाफ लिए गए सात विकेट और वांडर्स में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट को अपना बेस्ट स्पेल बताया है.



जून में हो सकता है वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा एलान


आईसीसी ने अब तक तो यही कहा है कि वर्ल्ड कप का आयोजन तय समय पर होगा, लेकिन अब दुनियाभर में स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि वर्ल्ड कप का आयोजन हो. जून में आईसीसी वर्ल्ड कप को टालने का एलान कर सकता है. वहीं बीसीसीआई की कोशिश वर्ल्ड कप के स्लॉट पर आईपीएल का आयोजन करवाने की है.


IPL 2020: T-20 वर्ल्ड कप का टलना लगभग तय, BCCI उस वक्त करवा सकता है आईपीएल