दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खेलने का फैसला किया है. डेल स्टेन 26 नवंबर से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी के ओर से डेल स्टेन के टीम के साथ जुड़ने के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई.


स्टेन ने खुद भी कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलने की पुष्टि की. कैंडी टस्कर्स ने कहा, " हमें इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिग्गज बॉलर डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स से जुड़ेंगे." स्टेन हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे, जिसके कप्तान विराट कोहली थे.


जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर पहले ही टस्कर्स टीम से जुड़ चुके हैं. कैंडी टस्कर्स को अपना पहला मुकाबला लीग के पहले मैच में कोलंबो किंग्स से गुरुवार को खेलना है. पाकिस्तान के शोएब मलिक को भी कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह इसमें नहीं खेल पाएंगे.


एलपीएल के पहले एडिशन का आयोजन 26 नवंबर से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होगा. लीग का पहला सेमीफाइनल 13 को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा. फाइनल 16 दिसंबर को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा.


बता दें कि लंका प्रीमियर लीग को शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. क्रिस गेल, मलिंगा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग से दूरी बना ली है. हालांकि पहली बार तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में एक साथ खेलते हुए नज़र आएंगे.


IND Vs AUS: रवि शास्त्री ने माना- टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कमी खलेगी


न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाक टीम को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण मिले