दक्षिण अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. अपनी चोट के चलते उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा. स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 439 विकेट लिए हैं तो वहीं टेस्ट में अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं.
42.3 उनका हर विकेट का स्ट्राइक रेट था जहां वो 200 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर थे. वहीं वो 263 हफ्ते लगातार आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिग में टॉप पर रहे. वो इकलौते ऐसे तेंज गेंदबाज हैं जिन्होंने 9 देशों के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए हैं.
तो चलिए नजर डालते हैं उनके करियर के 5 सबसे बेस्ट स्पेल
51/7 vs भारत, नागपुर, 2010
टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से अगर कोई खत्म करना जानता है तो वो स्टेन हैं और नागपुर में भी भारत के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था. आउट होने वालों की लिस्ट में सचिन का भी नाम है.
5/87 और 5/68 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2008
इस मैच में उन्होंने अपने नाम कुल 10 विकेट किए थे. दक्षिण अफ्रीका को यहां पहली जीत मिली थी.
4/55 vs ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ, 2014
इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को हिला कर रख दिया था. इसमें माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ और ब्रैड हैडिन शामिल हैं.
5/23 vs भारत, अमहदाबाद, अप्रैल 2008
सीरीज के पहले मैच में भारत ने 627 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में विरेंद्र सहवाग और द्रविड़ के आउट होते ही भारत मुश्किल में आ गया. स्टेन गन ने ऐसा कमाल किया कि पूरी पारी 76 रनों पर ही सिमट गई.
6/8 vs पाकिस्तान, द वॉन्डर्स, फरवरी 2013
इस खिलाड़ी की बदौलत ही पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान स्टेन का फिगर 8.1-6-8-6 था और अफ्रीका ये मैच 211 रनों से जीत गया था.
डेल स्टेन के वो पांच सबसे खतरनाक स्पेल, जिसका सामना दोबारा कोई बल्लेबाज नहीं करना चाहेगा
ABP News Bureau
Updated at:
06 Aug 2019 09:26 AM (IST)
डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अबतक कुल 439 विकेट लिए हैं. इस दौरान स्टेन अपनी चोट से उभर नहीं पा रहे थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -