Dan Christian Retirement: दुनियाभर में टी20 क्रिकेट टीम धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह टी20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह दुनिया की कई टी20 लीग में बल्ले और गेंद से धूम मचा चुके हैं. मौजूदा समय में डैन क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के बाद संन्यास लेंगे. वह बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हें. सिक्सर्स ने बीबीएल 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसका अंतिम चार में पहुंचना तय है. क्रिश्चियन आखिरी टी20 लीग में अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स को खिताब जिताना चाहेंगे.
क्रिश्चियन किया संन्यास का ऐलान
डैन क्रिश्चियन ने शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा, कल मैंने ट्रेनिंग के दौरान अपने सिडनी सिक्सर्स के साथियों को बताया कि मैं बीबीएल के इस सीजन के बाद संन्यास ले रहा हूं. सिडनी सिक्सर्स आज रात मैच खेलेगा. वहीं आखिरी मैच होबॉर्ट हरिकेन्स के खिलाफ होगा. उसके बाद फाइनल है. उम्मीद है कि हम इस सीज़न में फिर से आगे बढ़ सकते हैं, यह शानदार रन रहा है. मैंने कुछ चीजें हासिल की हैं और कुछ ऐसी यादें हैं जिनका बचपन में सपना देखा था.
शानदार रहा क्रिश्चियन का करियर
डैन क्रिश्चियन के टी20 करियर की बात की जाए तो उनका शानदार सफर रहा है. 39 वर्षीय इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 405 टी20 मैचों में 5809 रन बनाने के अलावा 280 विकेट चटकाए है्ं. उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से काफी प्रभावित किया. बीबीएल 2022-23 में अभी सिडनी सिक्सर्स को चार मैच और खेलने हैं. फाइनल में जाने के लिए डैन क्रिश्चियन की टीम को दो मैच जीतने की जरूरत है. फिलहास सिडनी सिक्सर्स टेबल पॉइंट्स में 17 अकं के साथ दूसरे नंबर पर है.
वहीं अगर डैन क्रिश्चियन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 20 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 273 रन बनाने के अलावा 20 विकेट लिए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 118 रन निकले और 13 विकेट लिए. क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का रेग्युलर हिस्सा नहीं रहे. इसलिए उनका फोकस टी20 लीग पर ज्यादा रहा. उन्होंने फेंचाइजी क्रिकेट में डेक्कन चार्जर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ट्रिन्बागो नाइट राइडर्स, बारबाडोस ट्रिडेंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, होबॉर्ट हरीकेन्स, ब्रिस्बेन हीट, कराची किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव तय, उमरान मलिक को मिल सकता है मौका