Dan Lawrence Responds To Michael Vaughan: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में जैक क्राउली की जगह डैन लॉरेंस को शामिल किया है. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. माइकल वॉन ने कहा कि डैन लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना गलत फैसला है. उन्होंने कहा कि अगर डैन लॉरेंस ओपनिंग करते हैं तो यह गलत फैसला होगा. बहरहाल, अब माइकल वॉन को डैन लॉरेंस ने करार जवाब दिया है. डैन लॉरेंस ने कहा कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.


माइकल वॉन के बयान पर डैन लॉरेंस ने कहा कि अगर मुझे ओपनिंग करने को कहा गया तो मैं कहूंगा हां... मैं ओपनिंग करने के लिए तैयार हूं. लेकिन लोगों की अपनी राय है, लेकिन मैं अवसर का फायदा उठाना चाहता हूं. मैंने पहले ही कहा था कि अगर मुझे इंग्लैंड के लिए दोबारा खेलने का मौका मिलता है और नंबर-11 पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है तो इसके लिए भी तैयार हूं, मैं नंबर-11 पर बल्लेबाजी करूंगा. बहरहाल, मैं बस अवसर का इंतजार कर रहा हूं, आगे जो हो... मैं अवसर को दोनों हाथों से कबूल करने को तैयार हूं.


डैन लॉरेंस आगे कहते हैं कि जिस तरह मेरे खेलने का तरीका है, मुझे ओपनर के तौर पर ज्यादा सहूलियत होगी. मैं काफी लंबे वक्त बाद इंग्लैंड के लिए दोबारा खेल रहा हूं, यह मेरे लिए शानदार पल है. बताते चलें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ओपनर के तौर पर डैन लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि यह फैसला सही नहीं है. बहरहाल, अब डैन लॉरेंस ने माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है. बताते चलें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाएगा. दोनों टीमें मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगी.


ये भी पढ़ें-


Yuvraj Singh Biopic: धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, जानें कौनसा एक्टर निभाएगा 'सिक्सर किंग' का किरदार?


Logan van Beek: नीदरलैंड्स के इस गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 गेंदों पर लुटा डाले 60 रन