South Africa की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा!, जानें क्यों
Dané van Niekerk: डेन वॉन निकेर्क लंबे वक्त तक साउथ अफ्रीका की कप्तान रहीं. पिछले दिनों वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) टीम में डेन वॉन निकेर्क को शामिल नहीं किया गया था.
Marizanne Kapp Tweet On Dané van Niekerk: साउथ अफ्रीकी वीमेंस क्रिकेटर डेन वॉन निकेर्क (Dané van Niekerk) जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (South Africa Cricket Board) ने इस पर ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. डेन वॉन निकेर्क लंबे वक्त तक साउथ अफ्रीका की कप्तान रहीं. पिछले दिनों वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) टीम में डेन वॉन निकेर्क को शामिल नहीं किया गया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 सितंबर 2021 को खेली थीं.
मरिजेन कैप ने डेन वॉन निकेर्क को किया याद
अब साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मरिजेन कैप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से डेन वॉन निकेर्क के योगदान को याद किया. उन्होंने डेन वॉन निकेर्क के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि क्या जमाना था... ऐसा माना जाता है कि डेन वॉन निकेर्क को एंकल इंजरी के कारण टीम से बाहर किया गया था. वह नवंबर 2021 से टीम का हिस्सा नहीं थीं. इसके अलावा खराब फिटनेस की वजह से डेन वॉन निकेर्क को टीम में जगह नहीं मिल पाई. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम में डेन वॉन निकेर्क की जगह सुन लिस को शामिल किया गया.
What an era❤❤❤❤😊 https://t.co/SgEapan9gT
— Danevn81 (@Danevn811) March 11, 2023
ऐसा रहा है डेन वॉन निकेर्क का करियर
पिछले दिनों वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम में डेन वॉन निकेर्क की जगह सुन लिस को साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी मिली. सुन लिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची. दरअसल, साउथ अफ्रीकी वीमेंस क्रिकेटरों को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए 9.30 मिनट में 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, लेकिन डेन वॉन निकेर्क ने तय समय से 18 सेकेंड ज्यादा वक्त लिया. जिसके बाद डेन वॉन निकेर्क को वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया. डेन वॉन निकेर्क ने 107 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा उन्होंने 86 टी20 मैच खेले. वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेन वॉन निकेर्क ने क्रमशः 2175 और 1877 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: Rohit Sharma ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट 17000 रन बनाने वाले छठे भारतीय