Video: BBL में हुआ भयंकर हादसा, एक-दूसरे से टकरा गए खिलाड़ी, हॉस्पिटल में एडमिट
BBL 2024-25: सिडनी थंडर के खिलाफ डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट फील्डिंग के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
Daniel Sams Cameron Bancroft Collision Video: शुक्रवार को बिग-बैश लीग में सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा स्टेडियम सहम उठा. दरअसल सिडनी थंडर के खिलाफ डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट फील्डिंग के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अब सोशल मीडिया पर डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट के आपस में टकराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यह वाक्या पर्थ स्कॉचर्स की पारी के 16वें का है. पर्थ स्कॉचर्स के बल्लेबाज कूप कोन्लोली ने शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा खड़ी हो गई. इसके बाद डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट कैच लपकने के लिए दौड़े. दोनों खिलाड़ियों की नजर गेंद पर थी, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट भीषण टक्कर का शिकार हो गए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा स्टेडियम में मुकाबला देख रहे फैंस को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
This was like a car crash, very nasty incident 😳 #BBL14 pic.twitter.com/CdbzVzVJGz
— JAKE FLAGPIES23 🏆🖤🤍 (@IncrediblyBozza) January 3, 2025
सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉचर्स को आखिरी गेंद पर हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉचर्स को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह सिडनी थंडर के सामने 178 रनों का लक्ष्य था. सिडनी थंडर ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सिडनी थंडर की जीत के हीरो शेरफेन रदरफोर्ड रहे. इस खिलाड़ी ने 19 गेंदों पर 39 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सिडनी थंडर आखिरी गेंद पर जीतने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-