Daniel Vettori On Ravi Ashwin: इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. पहली बार आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, डेनियल विटोरी का मानना है कि रवि अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए. इस साल आईपीएल में रवि अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अहम मौकों पर रन बनाए.
'रवि अश्विन के पास बेहतर वैरिएशन'
डेनियल विटोरी ने कहा कि अगर मुझे वाशिंगटन सुंदर और रवि अश्विन में किसी एक को चुनना होगा तो मैं रवि अश्विन का चयन करूंगा. विटोरी ने कहा कि रवि अश्विन के पास बेहतर वैरिएशन है. इस वजह से वह अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर के पास बहुत ज्यादा वैरिएशन नहीं है. वहीं, रवि अश्विन के पास कैरम बॉल के अलावा लेग स्पिन, ऑफ स्पिन जैसे विकल्प हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में गेंदबाज के तौर पर कामयाब होने के लिए वैरिएशन बहुत अहम है. इस वजह से रवि अश्विन शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.
रवि अश्विन के शानदार रहा यह IPL सीजन
राजस्थान रॉयल्स के लिए रवि अश्विन ने इस सीजन 7.51 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में रवि अश्विन का अहम योगदान रहा. गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी केरेंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या उप कप्तान की भूमिका में होंगे.
ये भी पढ़ें-
Mithali Raj Retirement: मिताली राज के रिटायरमेंट पर फैंस समेत दिग्गजों ने कुछ यूं किया रिएक्ट, पढ़ें