Daniel Vettori on R Ashwin: न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आर अश्विन (R Ashwin) अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनमें हर परिस्थिति में ढलने की काबिलियत है. विटोरी ने यह भी कहा कि अश्विन ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेला है, ऐसे में उन्हें अपने अनुभव की मदद मिलेगी.


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि वह IPL में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है. वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो बहुत जल्दी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लेते हैं. वह समझ जाते हैं कि किस परिस्थिति में क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर उन्हें प्लेइंग-11 में रखा जाता है तो वह बेहतर करेंगे. वह पहले भी आस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं.'


विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं, ऐसे में अश्विन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.


'नाथन लियोन की तरह करनी होगी गेंदबाजी'
आस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर स्पिन गेंदबाज इतने प्रभावी नहीं होते और भारत के पास अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिये अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस पर विटोरी कहते हैं, 'आस्ट्रेलिया में बतौर स्पिनर सफलता हासिल करने के लिये सबसे अहम चीज ‘टॉपस्पिन’ गेंदबाजी है. स्पिनर्स को टॉपस्पिन गेंदबाजी ज्यादा करनी होगी और उसी तरह उछाल हासिल करना होगी जिस तरह से नाथन लियोन घरेलू टीम के लिये करते हैं.'


यह भी पढ़ें...


Asad Rauf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, लाहौर में चलाते थे कपड़े और जूते की दुकान


T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब