विराट ने बनाया चहल को बहादुर गेंदबाज़: डेनियल विटोरी
न्यूज़ीलैंड के स्टार स्पिनर डेनियल विटोरी ने युजवेन्द्र चहल को बेहतरीन और बहादुर गेंदबाज़ बनाने का पूरा श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया है.
सेंट मौरित्ज: न्यूज़ीलैंड के स्टार स्पिनर डेनियल विटोरी ने युजवेन्द्र चहल को बेहतरीन और बहादुर गेंदबाज़ बनाने का पूरा श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल में आत्मविश्वास भरा है जिसकी वजह से वो वनडे और शॉर्टर फॉर्मेट के स्टार स्पिनर बन सके हैं.
डेनियल विटोरी आईपीएल में भी विराट की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के कोच है और वो विराट और चहल को बेहद करीब से परख चुके हैं.
चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.
विटोरी ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट के दौरान कहा,‘‘युजवेंद्र साहसिक गेंदबाज है और यह आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों.’’
उन्होंने कहा,‘‘इसके बावजूद वह बल्लेबाजों पर अटैक के लिये तैयार है और विराट ने आरसीबी में और अब भारतीय टीम में रहते उसमें यह आक्रामकता भरी है. इसका फायदा अब मिल रहा है.’’
इसके साथ कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर बात करते हुए विटोरी ने कहा कि 'वह सुनने और सीखने को हमेशा तत्पर रहता है.'
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत 3-0 से आगे है. जिसमें चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी का अहम योगदान रहा है.