नई दिल्ली: प्यार के इजहार और इश्क के जुनून ने अपनी यात्रा को इंतेहा पर पहुंचा दिया है. लंबे इंतेजार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साथ जीने साथ मरने की कसमें पूरी कर ली हैं. दोनों ने सात समंदर पार इटली में शाही अंदाज़ में शादी रचाई, लेकिन विराट-अनुष्का की शादी की खबर कई जवां दिलों पर बिजली बनकर कड़की. कई दिल टूट गए तो कई निगाहों के अंदाज़ बदल गए. धकड़नों की आहटों ने अपने मायने बदल लिए. कई दिलों के आरमां आंसूओं में बह गए.
टीम इंडिया के हैंडसम हंक कहे जाने वाले विराट कोहली पर लड़कियां अपनी जान छिड़कती हैं. कई बार देखा गया कि जब विराट मैदान पर खेल रहे होते हैं तो लड़कियां विराट 'मैरी मी' का पोस्टर लेकर खड़ी रहती हैं.
लेकिन शादी तो शादी है, टूटे, बिखरे दिल ने भी बधाई दी. पुरानी मुहब्बत का जख्म भले ही हरा हुआ हो, लेकिन अपने जज्बात को काबू रखते सरेआम नए दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी. ऐसी ही एक खूबसूरत मोहतरमा इंग्लैंड की डैनियल वेट थी जो मैदान पर विराट की ही तरह क्रिकेट खेलती हैं.
जी हां, लगभग तीन साल पहले इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डैनियल वेट ने सरेआम पूरी दुनिया के सामने विराट कोहली को शादी का प्रपोजल दिया था, लेकिन विराट पहले ही अनुष्का को अपना दिल हार बैठे थे.