R Ashwin: 'टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं आर अश्विन', पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
R Ashwin: आर अश्विन अपने टेस्ट करियर में 3000 से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. हाल ही में संपन्न हुए मीरपुर टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया को हारी हुई बाज़ी जिता दी थी.
Team India's Test Captaicy: भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) 36 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि अश्विन में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और वह भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बनने की काबिलियत भी रखते हैं. दानिश कनेरिया का यह बयान बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में अश्विन के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' बनने के बाद आया है.
दानिश कनेरिया ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन भारत के टेस्ट कप्तान के लिए मौजूद दावेदारों में से एक हैं. उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. वह बेहद सूझ-बूझ के साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. जब वह मैदान पर होते हैं तो उन्हें देखकर लगता है कि वह लगातार कुछ न कुछ सोच रहे हैं.'
मीरपुर टेस्ट का जिक्र करते हुए कनेरिया ने कहा, 'टीम इंडिया बहुत ज्यादा दबाव में थी. आर अश्विन ऐसी परिस्थिति में भी बेहद शांत नजर आए. उन्होंने अपनी टीम की नैया पार लगाने के लिए एक लाजवाब पारी खेली. उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को बचाया है. कुछ समय पहले की बात करें तो भारतीय टीम अनिल कुंबले के बिना बेहद कमजोर नजर आती थी, अश्विन के साथ भी यही बात है. मीरपुर में उनकी 42 रन की पारी किसी शतक से कम नहीं थी.'
अश्विन ने मीरपुर में भारत को बचाया
बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी थी. उसे जीत के लिए 145 रन की दरकार थी और वह 74 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से आर अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन की लाजवाब पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर (29) के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. इस मैच में उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए थे.
लाजवाब ऑलराउंडर हैं आर अश्विन
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक बेजोड़ ऑलराउंडर साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट चटकाए हैं. वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 3043 रन भी बना चुके हैं. अपने टेस्ट करियर में उनके नाम 5 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें...