पीसीबी पर भड़के दानिश कनेरिया, बोले- उमर अकमल को राहत मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं

एबीपी न्यूज़ Updated at: 31 Jul 2020 12:13 PM (IST)

दानिश कनेरिया 2012 से स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन झेल रहे हैं. पीसीबी ने कनेरिया को बैन में राहत नहीं मिली.

NEXT PREV

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़क गए हैं. दानिश कनेरिया का आरोप है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके साथ धर्म की वजह से भेदभाव कर रहा है. दरअसल, पीसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में उमर अकमल पर लगे तीन साल के बैन को आधा कर दिया है.


कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग के मामले में कई बार पीसीबी से बैन हटाने की अपील कर चुके हैं. कनेरिया ने कहा, 


जीरो टोलरेंस की नीति सिर्फ कनेरिया पर लागू होती है और बाकी दूसरे खिलाड़ियों पर नहीं. क्या कोई बता सकता है मुझ पर क्यों लाइफ टाइम बैन लगा है, जबकि दूसरों पर नहीं. क्या पॉलिसी कास्ट, कलर और धर्म देखकर लागू होती है. मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है.-



पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर सटोरियों के संपर्क की जानकारी नहीं देने की वजह से तीन साल का बैन लगाया गया था. लेकिन उमर अकमल की अपील के बाद इस बैन को 36 महीने से घटाकर 18 महीने कर दिया गया.


उमर अकमल से पहले मोहम्मद आमिर को भी फिक्सिंग के मामले में राहत मिली थी और वह नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं. सलमान भट्ट भी फिक्सिंग के मामले में राहत पाकर अब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. कनेरिया का कहना है कि जब आमिर, आसिफ और सलमान को वापसी का मौका मिला है, तो मुझे क्यों नहीं?


हाल ही में दानिश कनेरिया ने पीसीबी से बैन हटाने की अपील की थी. लेकिन पीसीबी ने कहा था कि कनेरिया पर बैन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाया गया है और वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकता.


सौरव गांगुली के कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.