अयोध्या में 5 अगस्त को हुए भूमि पूजन को ऐतिहासिक करार देने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को अपना एक ट्वीट धमकियों की वजह से डिलीट करना पड़ा है. पाकिस्तान के लिए खेलने वाले हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की फोटो को 5 अगस्त को ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद से ही फैंस ने कनेरिया को सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी थी.
कनेरिया के ट्विटर हैंडल पर अब टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की फोटो वाला ट्वीट मौजूद नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकियों की वजह से ही कनेरिया ने यह कदम उठाया है. हालांकि श्रीराम को लेकर किए गए उनके दो और ट्वीट टाइमलाइन पर मौजूद है. ये दोनों ट्वीट पर कनेरिया ने 5 अगस्त को ही किए थे.
कनेरिया ने टाइम्स स्क्वायर की फोटो को quote करते हुए 5 अगस्त को हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया था. कनेरिया ने अपने दूसरे ट्वीट में श्रीराम के चरित्र को अपना आदर्श बताया है. इसके साथ ही कनेरिया ने ट्वीट में जय श्री राम का नारा भी लिखा.
फैंस से सुरक्षा को लेकर हिदायत मिलने के बाद कनेरिया ने कहा था कि उनकी भावनाओं से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. कनेरिया का कहना था कि श्रीराम की जिंदगी हमें एकता के साथ जीने की प्रेरणा देती है.
बता दें कि कई मौकों पर कनेरिया हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान की टीम में भेदभाव का आरोप भी लगा चुके हैं. 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तार जुड़े होने की वजह से कनेरिया आजीवन बैन का सामना कर रहे हैं.
पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कहा- भगवान राम हमारे लिए आदर्श, भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, 'जय श्री राम'