T20 World Cup 2022: 'पाकिस्तानी खिलाड़ी खरबूजे की तरह दिख रहे हैं' पूर्व क्रिकेटर ने पाक टीम की नई जर्सी का उड़ाया मजाक
पिछले दिनों पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की थी, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की जर्सी का मजाक उड़ाया है.
Pak Team New Jursey For WC 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत-पाकिस्तान समेत कई टीमों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की. इसके बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की जर्सी का मजाक उड़ाया है. पिछले दिनों पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की थी. दरअसल, दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की नई जर्सी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इसे पहनने से क्रिकेटर क्रिकेट के मैदान की बजाय फलों की दुकान में खड़े दिखेंगे.
'पाकिस्तानी खिलाड़ी खरबूजे की तरह दिख रहे हैं'
बहरहाल, दानिश कनेरिया ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी का जमकर मजाक बनाया. इसके अलावा फैंस ने भी पाकिस्तानी टीम की जर्सी का खूब मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि इस जर्सी में पाकिस्तानी खिलाड़ी खरबूजे की तरह दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जर्सी को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे फ्रूट निंजा से प्रेरित हों. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने आगे कहा कि यह जर्सी बिल्कुल बेकार है. दानिश कनेरिया के मुताबिक, पाकिस्तान टीम की नई जर्सी का रंग ऐसा नहीं होना चाहिए था, बल्कि प्रॉपर डॉर्क होना चाहिए था.
भारतीय टीम की जर्सी से भी खुश नहीं हैं कनेरिया
हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम की नई जर्सी में भी खामियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम की जर्सी से भी खुश नहीं हैं. दानिश कनेरिया के मुताबिक, भारतीय टीम की जर्सी डॉर्क ब्लू होनी चाहिए थी. यह कलर मजबूती का प्रतीक है. गौरतलब है कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेला है. अगर दिनाश कनेरिया के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि 18 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें-
Harmanpreet Kaur Record: हरमनप्रीत ने अपने नाम की खास उपलब्धि, टीम इंडिया के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड