Danish Kaneria On Sanju Samson: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया है. अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन पर जमकर भड़ास निकाली. दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया, ताकि बाकी खिलाड़ियों को मौके मिले. उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ खिलाड़ियों के लिए शिकायत रहती है कि उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिले.


दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन पर क्या कहा?


दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम में संजू सैमसन को लगातार मौके मिले, लेकिन रन नहीं बनाए, आप कब रन बनाएंगे... उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को काफी अवसर मिल चुके हैं. मैं उन लोगों में सामिल रहा हूं, जिसने हमेशा संजू सैमसन का सपोर्ट किया, और हम लगातार कहते रहे कि संजू सैमसन को पर्याप्त मौके मिलने चाहिए, लेकिन अब मेरा मानाना है कि संजू सैमसन को काफी मौके मिले, लेकिन वह अवसर का फायदा नहीं उठा सके.


पार्थिव पटेल ने भी संजू सैमसन पर निकाली भड़ास


पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि जब भी भारतीय टीम हारती है तो हम नेगेटिव प्वॉइंट्स को देखते हैं. उन्होंने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में जरूरी है कि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा लंबा खेले, लेकिन अब तक भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे. दानिश कनेरिया ने कहा कि संजू सैमसन मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे. अब संजू सैमसन को मौके नहीं मिलने चाहिए.  वहीं, दानिश कनेरिया के अलावा पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि संजू सैमसन को मौके मिले, लेकिन वह अवसर का फायदा उठाने में नाकाम रहे.


ये भी पढ़ें-


PCB: बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में कर रहे हैं कमाल की कैप्टेंसी, पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर का दावा


Umran Malik Team India: ब्रायन लारा ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, पढ़ें क्या दी खास सलाह