Ramiz Raja की धमकी का पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही उड़ाया मजाक, बोले- 'PCB की औकात नहीं कि वर्ल्डकप का कर सके बायकॉट'
IND vs PAK: रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाक टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी.
![Ramiz Raja की धमकी का पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही उड़ाया मजाक, बोले- 'PCB की औकात नहीं कि वर्ल्डकप का कर सके बायकॉट' Danish kaneria on Ramiz Raja remark of Pakistan boycott world cup in india Ramiz Raja की धमकी का पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही उड़ाया मजाक, बोले- 'PCB की औकात नहीं कि वर्ल्डकप का कर सके बायकॉट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/e0fe2ff8dbebaec610eddbd21e3091c11669534504089300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) की उस धमकी को खोखला बताया है, जिसमें PCB चीफ ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का बायकॉट करने की बात कही थी. रमीज राजा ने हाल ही में कहा था कि अगर भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगी. इस पर दानिश कनेरिया ने कहा है कि PCB की इतनी औकात नहीं है कि वह वर्ल्ड कप का बायकॉट कर सके.
दानिश कनेरिया ने कहा है, 'PCB की इतनी औकात नहीं है कि वह ICC इवेंट का बायकॉट कर सके. दूसरी तरफ भारत है, जिसे फर्क भी नहीं पड़ेगा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए आए या नहीं. उनके पास रेवेन्यू के लिए बड़ा बाजार है. वर्ल्ड कप के लिए भारत में नहीं जाने से पाकिस्तान को ही नुकसान होगा.'
कनेरिया कहते हैं, 'पाकिस्तान आखिरी में वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगा ही. अधिकारी बाद में कहेंगे कि ICC का दबाव है और हम कुछ नहीं कर सकते. इसलिए अगर बार-बार ICC इवेंट्स से हटने की बात कर रहे हैं तो यह पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाएगा.'
जय शाह ने बयान से शुरू हुई थी कहानी
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले महीने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगी.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)