(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: शुभमन गिल पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बयान, कहा- 'इससे अच्छा तो राहुल आउट हो रहा था'
Shubman Gill: इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में शुभमन गिल ने निराश किया. इस युवा खिलाड़ी को अहमदाबाद टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है. अब पूर्व पाक खिलाड़ी ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है.
Danish Kaneria On Shubman Gill & KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था. कंगारू टीम ने महज 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7-11 जून के बीच ओवल लंदन में खेला जाएगा.
'इससे अच्छा तो केएल राहुल जिस तरह आउट हो रहा था...'
वहीं, इंदौर में टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने दोनों पारियों में निराश किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का मानना है कि आप टेस्ट मैचों में इस तरह का शॉट नहीं खेल सकते. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो केएल राहुल जिस तरह आउट हो रहा था, वह अनलकी था. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को साबित करना होगा कि वह लंबे वक्त तक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
क्या सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह?
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को लंबी पारी खेलनी होगी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी. दानिश कनेरिया का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हैं, इन विकटों पर सूर्यकुमार यादव बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-