Danish Kaneria On PCB: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन के मुकाबले जारी हैं. यह इस लीग का आठवां सीजन है. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पंजाब सरकार के बीच अनबन की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पंजाब सरकार के बीच अनबन की खबरों पर नाराजगी जाहिर की.


'पीसीबी को पंजाब सरकार की मांगों को मान लेना चाहिए'


दानिश कनेरिया का मानना है कि इन मुद्दों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि यह पीसीबी की प्रतिष्ठा को खराब कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीसीबी को पंजाब सरकार की मांगों को मान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि तकरीबन हर साल पीएसएल से जुड़ी एक नई समस्या हर सीजन में देखने को मिलती है. आप दावा करते हैं कि यह दुनिया की नंबर 1 लीग है, लेकिन इस तरह की हरकतें करके इसकी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है. अगर पीसीबी ने टूर्नामेंट पर बहुत पैसा खर्च किया है, तो उन्हें सरकार को भी पैसा देना चाहिए था.


'यह किस तरह की लीग है? हर साल एक नया मुद्दा होता है'


पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया कहते हैं कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि बोर्ड की प्रतिष्ठा को आहट होने की संभावना है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह किस तरह की लीग है? हर साल एक नया मुद्दा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब सरकार ने पीसीबी को लाहौर और रावलपिंडी में पीएसएल 2023 मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए खर्च की गई लागत का 50 फीसदी देने को कहा था, लेकिन पीसीबी ने ऐसा करने से मना कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Video: 'विराट कोहली और तुसी बचे हो...', हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल


IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले केएस भरत ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इन विकेटों पर खेलना नामुमकिन नहीं