Danish Kaneria On Virat Kohli vs Babar Azam: क्रिकेट फैंस लगातार भारतीय दिग्गज विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते हैं. हालांकि, इस पर क्रिकेट जानकारों की राय अलग-अलग है. लेकिन विराट कोहली और बाबर आजम के आंकड़े क्या कहते हैं? क्या सच में दोनों बल्लेबाजों की तुलना जायज है? इस सवाल का जवाब दिया है पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने. दरअसल, दानिश कनेरिया भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़ों से साफ जाहिर है कि विराट कोहली के सामने बाबर आजम कहीं नहीं ठहरते.
दानिश कनेरिया ने कहा कि तुलना तो दूर की बात है, बाबर आजम तो विराट कोहली के आसपास भी नहीं है. विराट कोहली के आंकड़े काबिलेतारीफ हैं. वह आगे कहते हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना कौन करता है? मैं ये सुन सुन कर थक गया हूं कि लोग विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना करते हैं... आप विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालिए, उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना जायज नहीं है. विराट कोहली के सामने बाबर आजम कहीं नहीं टिकते.
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना पर दानिश कनेरिया आगे कहते हैं कि आप विराट कोहली का स्तर देखें, जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाता है तो वह अपने आप में खास होता है... बाबर आजम तो विराट कोहली के दूर-दूर तक नहीं हैं, आप दोनों के बीच तुलना तो भूल जाईए. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना चैनलों ने अपने फायदों के लिए करना शुरू किया, लेकिन बाबर आजम भारतीय बल्लेबाज से बहुत पीछे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूर-दूर तक कोई तुलना नहीं है.
ये भी पढ़ें-