Danish Kaneria on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Team India) में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी को गलत बताया है. उनका मानना है कि विराट को इस दौरे पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए था ताकि वह अपनी खोई हुई लय हासिल कर सकें. कनेरिया ने यह भी कहा कि संभव है कि विराट एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया से भी बाहर रखे जा सकते हैं.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर कनेरिया कहते हैं, 'विराट कोहली को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलना चाहिए था. हाल ही में जब उन्हें पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है तो फिर उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए निश्चित तौर पर चुना जाना चाहिए था. यहां उनके पास 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी खोई हुई फॉर्म पाने का अच्छा मौका था, इसके बाद वह एशिया कप खेल सकते थे. अब तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम से बाहर रखा जा सकता है.'


कनेरिया ने यह भी कहा कि अगर BCCI उन्हें केवल बड़े टूर्नामेंट में ही शामिल करना चाहती है तो यह विराट के साथ अन्याय होगा क्योंकि वह बिना फॉर्म हासिल किए अगर बड़े मुकाबलों में उतरेंगे तो निश्चित तौर पर विफल ही रहेंगे और इसके बाद उनके खराब फॉर्म के बारे में फिर से बातें शुरू हो जाएंगी.


जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. हरारे में 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के आराम दिया गया है.


टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज  और दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें..


CWG 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी 


PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात