(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'T20 World Cup टीम में हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह...', सरहद पार से आया टीम इंडिया पर बयान
Rinku Singh: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे. साथ ही पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे.
Danish Kaneria On Rinku Singh vs Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. पिछले दिनों अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे. साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे. दरअसल, रिंकू सिंह के चयन नहीं होने पर लगातार सवाल उठे, अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी बात रखी है.
'हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को तवज्जो मिलना चाहिए था'
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को तवज्जो मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चूंकि हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में शिवम दुबे के साथ रिंकू सिंह ज्यादा असरदार साबित होते. दानिश कनेरिया ने कहा कि जहां तक रिंकू सिंह की बात है मेरा मानना है कि इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था. अगर आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए था, रिंकू सिंह कहीं बेहतर विकल्प थे.
'अगर टी20 वर्ल्ड टीम में शिवम दुबे और रिंकू सिंह होते तो...'
दानिश कनेरिया कहते हैं कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे लगातार अच्छा कर रहे हैं, लिहाजा अगर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह होते तो दोनों की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए घातक साबित हो सकती थी. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओवरऑल टीम इंडिया को देखें तो शानदार है. लेकिन अगर हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह स्क्वॉड का हिस्सा होते तो शायद बेहतर होता. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर के मुताबिक, आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लिहाजा रिंकू सिंह को तवज्जो मिल सकती थी.
ये भी पढ़ें-