Rishabh Pant पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- बाकी विकल्प पर विचार करें भारतीय टीम मैनेजमेंट
Former Pakistani Player Danish Kaneria ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत के अलावा दिनेश कार्तिक और केएस भरत जैसे बाकी विकल्प पर विचार करना चाहिए.
Rishabh Pant: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. 4 मैचों के बाद सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) शानदार फॉर्म जारी है. राजकोट (Rajkot) टी20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने 27 बॉल पर 55 रनों की अहम पारी खेली. कार्तिक की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट 169 रन बनाने में सफल रही. साथ ही भारतीय टीम (Indian Team) ने 82 रनों से मैच अपने नाम किया.
'ऋषभ पंत के अलावा बाकी विकल्प पर विचार करें मैनेजमेंट'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म जारी है. भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाजी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा बाकी विकल्प पर भी सोचना चाहिए. कनेरिया ने कहा कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए रिद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस खिलाड़ी के बारे में सोचना चाहिए.
'दिनेश कार्तिक और केएस भरत को आजमाना चाहिए'
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा बाकी विकल्प को आजमाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) के बारे में सोचना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि रिद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) के अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और केएस भरत (KS Bharat) के बारे में भी सोच सकती है.
ये भी पढ़ें-
Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए