Danish Kaneria On Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के घरेलू सरजमीं पर 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई. पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी को आड़े हाथों लिया. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बयान आया है. दानिश कनेरिया ने बताया कि बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम को क्या करने की दरकार है? इस बदतर हालात से कैसे निकला जा सकता है?


'पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की दरकार'


गौतम गंभीर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की दरकार है. दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा कर रही, क्योंकि गौतम गंभीर जैसे कोच है. उन्होंने कहा कि आज के समय में अन्य टीमें अच्छा कर रही हैं. भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम की कामयाबी के पीछे क्या राज है? दानिश कनेरिया कहते हैं कि पहले राहुल द्रविड़ जैसे कोच ने टीम के साथ नजदीक से काम किया और अब गौतम गंभीर काम को आगे बढ़ा रहे हैं.


'आपको मजबूत होना होगा और मजबूत इंसान के तरह दिखना होगा'


दानिश कनेरिया ने कहा कि गौतम गंभीर जो करना चाहते हैं वो उसके चेहरे पर साफ दिखता है. वह अपनी रणनीतियों से पीछे नहीं हटता है. आपको कोच के तौर पर इस तरह से होना होगा. आपको मजबूत होना होगा और मजबूत इंसान के तरह दिखना होगा. आपको अपने निर्णय चेहरे पर दिखाने होंगे ना कि चेहरे के पीछे. उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहुंच चुकी है, ऐसे में गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs SL: 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा... जो सचिन-ब्रैडमैन नहीं कर सके ओली पोप ने किया वो कारनामा