Sanju Samson Rishabh Pant Team India T20 World Cup 2022: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है. सैमसन को भारतीय टीम ने बहुत ही कम मौके दिए हैं. लेकिन जब भी संजू को मौका मिला है, वे अच्छे प्रदर्शन करते आए हैं. सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया. इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरियन ने प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि सैमसन के साथ गलत हुआ है.
कनेरिया ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''यह सैमसन के साथ गलत हुआ है. उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. उन्होंने ऐसा क्या गलत किया, जिसकी वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया. मैं ऋषभ पंत की जगह सैमसन को टीम में लेता.''
दानिश ने उमरान मलिक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम उमरान मलिक को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर रख सकती थी. जब बल्लेबाज उनके साथ प्रैक्टिस करते तो उनकी कंसिस्टेंसी बनी रहती.'' गौरतलब है कि ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे.
टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय प्लेयर्स - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
यह भी पढ़ें : Mohammed Siraj ने डेब्यू मैच में दिखाया खतरनाक अवतार, वारविकशायर के लिए झटके 4 विकेट