Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर्स युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने इस मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की मदद की अपील की थी. अब पाकिस्तान के एक और पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की मदद के लिए गुहार लगाई है.
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की मदद के लिए युवराज सिंह और हरभजन सिंह से वीडियो बनाने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ''मैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह से अपील करता हूं कि ये पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय की मदद के लिए वीडियो बनाए.''
हरभजन-युवराज को झेलनी पड़ी आलोचना
दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लोगों को खाना और मास्क देकर मदद कर रहे हैं. हरभजन और युवराज ने उनकी पहल की सराहना करते हुए अफरीदी को सहयोग देने की अपील की थी. इस अपील की वजह से दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर नफरत का शिकार होना पड़ा.
हालांकि युवराज सिंह और हरभजन सिंह पीछे नहीं हटे. युवराज सिंह ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि वह भारतीय हैं, लेकिन इंसानियत की बात के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए साफ कर दिया था कि इंसानियत की लड़ाई के लिए वह कभी पीछे नहीं हटेंगे.
नफरत फैलाने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, कहा- इंसानियत ही सब कुछ है