मुंबई: टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ओपनर बल्लेबाज डेनियल वायट के शतक से इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आठ गेंद शेष रहते ही तीन विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया. भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है.


इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक डेनियल वायट ने 124 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 5 छक्के शामिल है. टी-20 क्रिकेट में डेनियल वायट का यह दूसरा शतक है, जिसे उन्होंने बाउंड्री से पूरा किया. डेनियल वायट के अलावा तमसिन ब्यूमोंट 23 गेंद में 35 रनों की पारी खेली और डेनियल वायट के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिये 96 रनों की पार्टनरशिप की.


इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (40 गंद में 76 रन) और मिताली राज (43 गेंद में 53 रन) की मदद से मेजबान टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टी-20 में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी है.


इस बड़े लक्ष्य के बावजूद हार के पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाये जिसमें खराब फील्डिंग ने उनकी समस्या और बढ़ा दी.


बल्लेबाजी में भारत की ओर से स्मृति मंधाना और मिताली ने इंग्लैंड की गेंदबाजों को आसानी से खेलते हुए पहले विकेट के लिये 129 रन की शानदार साझेदारी निभाई. इन दोनों ने लूज गेंदों पर शॉट लगाए.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन की पारी खेलने वाली मंधाना ने फिर शानदार फॉर्म दिखायी और छठे ओवर में तीन चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम ने 52 रन बना लिये. फॉर्म में चल रही इस ओपनर बल्लेबाज ने महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.


मिताली को 35 रन पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और सात चौके की मदद से 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.


इसके बाद इंग्लैंड ने मिताली और वेदा कृष्णमूर्ति (03) को लगातार आउट कर वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत कौर (22 गेंद में 30 रन) और पूजा वस्त्राकर (10 गेंद में 22 रन) ने टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया. पूजा ने अंतिम ओवर में जेनी गुन पर चार चौके जमाए.