PSL 2023: लाइव मैच के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने टीवी प्रेजेंटर को गोद में उठाया, वारयल वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
Danny Morrison lift Erin Holland: पीएसएल के एक मैच के दौरान डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की वाइफ इरिन हॉलैंड को लाइव टीवी शो के दौरान अपनी गोद में उठा लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया.
Pakistan Super League : पाकिस्तान सुपर लीग खेल के अलावा भी हमेशा किसी न किसी अन्य चीजों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इस लीग में कभी खिलाड़ियों की उम्र में घपला देखने को मिलता है तो कभी मैच फिक्सिंग के मामले सामने आते हैं. हालांकि, इस बार इन सबसे से थोड़ी अलग घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच से पहले बातचीत के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने एक टीवी प्रेजेंटर इरिन हॉलैंड को अपनी गोद में उठा लिया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचाना शुरू किया है.
दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन कई सालों से कमेंट्री कर रहे हैं और वह कमेंट्री के दौरान अक्सर ऐसी मजाकियां चीजें करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं. रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड का मैच शुरू होने वाला था, जिसके बारे में न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन और ऑस्ट्रेलिया की टीवी प्रेजेंटर इरिन हॉलैंड बातचीत कर रहे थे. उसी बीच अचानक डैनी ने इरिन को अपनी गोद में उठा लिया. लाइव टीवी के दौरान की गई इस विचित्र घटना का वीडियो फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और फिर वह वायरल होना शुरू हो गया.
आईपीएल में भी ऐसा कर चुके हैं डैनी
इरिन हॉलैंड ने भी मैच के बाच इस वीडियो को शेयर किया और डैनी को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा कि, लव या अंकल. इसके जवाब में डैनी ने कहा कि मैंने आपको बस पैर की उंगलियों पर रखा है, श्रीमती कटिंग. आपको बता दें कि इरिन हॉलैंड ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन कटिंग की पत्नी हैं. इस वजह से भी फैन्स बेन कटिंग को कमेंट्स के जरिए चिढ़ा रहे हैं.
उधर, डैनी मॉरिसन की बात करें तो उनके लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसा कई बार किया है. एक बार आईपीएल मैच के दौरान भी उन्होंने बीच मैदान में ऐसा ही किया था. डैनी ने एक आईपीएल मैच से पहले एक चियरलीडर को अपने कंधे पर बैठा लिया था और उसके बाद मैच के बारे में चर्चा कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की एक पूर्व एंकर करिश्मा कोटक के साथ भी ऐसा ही किया था.
डैनी अपने अलग और मजाकिया अंदाज से कमेंट्री करने के लिए जाने जाते हैं. वह पीएसएल हो या आईपीएल ऐसे कारनामे करते रहते हैं. बहरहाल, पीएसएल के उस मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए लेकिन इस्लामाबाद ने 19.3 ओवर में ही मैच को जीत लिया.
Birthday Special: हरमनप्रीत के जन्मदिन पर BCCI ने शेयर की खास पोस्ट, जानें उनके अद्भुत रिकॉर्ड