तीन वनडे मैचों सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.


इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए ओपनर बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका ने शानदार 133 रनों की शतकीय पारी खेली. गुणाथिलाका ने अपनी इस पारी में 134 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का जड़ा. गुणाथिलाका के अलावा दासुन शनाका बेहतरीन 43 रनों की पारी खेली.


मध्यक्रम में इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान लाहिरु थिरिमाने और विकेटकीपर मिनोद भानुका ने 36-36 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.


वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर सबसे सफल साबित हुए. आमिर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च कर तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज वहाब रियाज सबसे मंहगे साबित हुए. रियाज ने अपने 10 ओवर में 81 रन लुटाए और उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ.


इसे अलावा उस्मान शेनवारी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को भी एक-एक विकेट मिला.


मेजबान पाकिस्तान इस सीरीज में दूसरे वनडे मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है. आपको बता दें कि इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश इतनी अधिक हुई थी दूसरे मैच को भी एक दिन के लिए टालना पड़ा था. इस आखिरी मुकाबले के बाद दोनों टीमें लाहौर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.