बिग बैश लीग में डिआर्की शॉर्ट ने मचाया कोहराम
बिग बैश लीग सीजन 7 अपने चरम पर है और कुछ दिन बाद ही भारत में आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. खिलाड़ियों की नीलामी होना अभी बांकि है लेकिन इससे पहले टीम मालिकों की नजर उन खिलाड़ियों पर टिकी है, जो मौजूदा समय में दुनिया के अलग-अलग टूर्मामेंट और लीग में बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बिग बैश लीग सीजन 7 अपने चरम पर है और कुछ दिन बाद ही भारत में आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. खिलाड़ियों की नीलामी होना अभी बांकि है लेकिन इससे पहले टीम मालिकों की नजर उन खिलाड़ियों पर टिकी है, जो मौजूदा समय में दुनिया के अलग-अलग टूर्मामेंट और लीग में बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं.
ऐसा ही एक खिलाड़ी नॉर्दन टैरेटरी के डिआर्की शॉर्ट हैं जिन्होंने बिग बैश लीग इस सीजन में कमाल का प्रर्दशन किया है. डिआर्की ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्स को पीछे छोड़ते हुए बीबीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. डिआर्की बीबीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
डिआर्की ने मौजूदा सीजन के 7 मैचों में अबतक कुल 415 रन बना चुके हैं जबकि इससे पहले एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई शॉन मार्श के नाम था. मार्श ने बीबीएल के एक सीजन में 412 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं डिआर्की बीबीएल के हाई स्कोरर भी हैं. डिआर्की ने बीबीएल में नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.
27 साल के डिआर्की अबतक कुल 6 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए मैच और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं.