अपने पद से इस्तीफा देंगे लेहमैन, स्मिथ-वॉर्नर पर लग सकता है 12 महीने का बैन
बॉल टेम्परिंग विवाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आया भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बॉल टेम्परिंग करने के बाद पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जो साख मिट्टी में मिली है उसके बाद आज ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
नई दिल्ली/केपटाउन: बॉल टेम्परिंग विवाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आया भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बॉल टेम्परिंग करने के बाद पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जो साख मिट्टी में मिली है उसके बाद आज ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
खबरों के मुताबिक आज ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच तुंरत प्रभाव से डैरेन लेहमैन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 12-12 महीने का बैन लग सकता है.
अंग्रेजी अखबार दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 'आज शाम तक ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच डैरेन लेहमैन कोच पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.' जिसके साथ ही वो बॉल टेम्पिरंग कांड में ऑस्ट्रेलियाई खेमे का पहला बड़ा विकेट भी हो सकते हैं. इसके साथ ही डैरेन लेहमैन के स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई सूत्रों ने इस अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, 'लेहमैन तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. जिस वजह से खुद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के प्रमुख जेम्स सदरलैंड दक्षिण अफ्रीका पहुंच रहे(अब पहुंच गए) हैं. सीए प्रमुख के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ही दी.' खबरों के मुताबिक आज शाम से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख इस बारे में प्रेस कॉंफ्रेंस कर सकते हैं.
आईसीसी की तरफ से इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर मैच फिस के 100% जुर्माने के साथ एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया है. जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 75% मैच फीस के साथ तीन डीमेरिट पॉइंट्स मिले थे. जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्मिथ और वॉर्नर को कप्तानी और उपकप्तानी से हटा दिया था. लेकिन अब दि टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक इस मामले को बढ़ता देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन दोनों खिलाड़ियों पर 12-12 महीने का बैन लगा सकता है.
इस पूरे मामले में विश्व क्रिकेट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई खेमे से भी बगावत के सुर सुनाई दे रहा हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विश्वकप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क इस मामले में डैरेन लेहमेन को भी बराबर का दोषी मानते हैं. क्लार्क का कहना है कि 'लैहमेन भी इस मामले में बराबर के दोषी हैं. चाहे उन्हें इस प्लान के बारे में पता हो या नहीं.'
क्लार्क ने कहा, 'अगर लेहमैन को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था तो फिर उनका अपनी टीम पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं है.'
डैरेन लेहमैन ने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीकी कोच मिकी ऑर्थर के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 में चौथी बार क्रिकेट विश्वकप का खिताब जीता था.